सेंट्रल यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए नोटिफिकेशन जारी, 16 मार्च से शुरू रजिस्ट्रेशन

देश भर की सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए सेंट्रल यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीयूसेट) 2020-21 का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। इसके लिए उम्मीदवार 16 मार्च से अप्लाय कर सकते हैं। साल में एक बार आयोजित होने वाले इस टेस्ट के जरिए यूजी/ पीजी एमफिल और पीएचडी में एडमिशन मिलता है।


क्या है सीयूसेट
सीयूसेट देश के केंद्रीय विश्वविद्यालयों का एक समूह होता है, जिसके अलग- अलग कोर्सों में एडमिशन मिलता है। इन विश्वविद्यालयों की कुछ कैटेगरी हैं, जिसके मुताबिक अगर किसी उम्मीदवार के ज्यादा मार्क्स आते हैं, तो उसे ज्यादा रैंकिंग वाली यूनिवर्सिटी में एडमिशन दिया जाएगा। ऐसे ही कम रैंक आने पर उससे कम रैंकिंग वाली यूनिवर्सिटी में एडमिशन दिया जाएगा। 


सीयूसेट में शामिल यूनिवर्सिटी
इस साल सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ ओडिशा के साथ ही तीन  स्टेट यूनिवर्सिटी और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ तिरुचिपल्ली को भी सीयूसेट में शामिल किया है। जिसके बाद अब सीयूसेट में कुल 20 यूनिवर्सिटीज शामिल हो गई हैं, जिसमें 16 केंद्रीय और 4 स्टेट यूनिवर्सिटी हैं। 


जरूरी तारीखें

























ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआती तारीख16 मार्च 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख11 अप्रैल 2020
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख11 मई 2020
परीक्षा की तारीख23 और 24 मई 2020
रिजल्ट की तारीख20 जून 2020